2:24 am Friday , 30 May 2025
BREAKING NEWS

भारत विकास परिषद शाखा गौरी शंकर के बैनर तले भारत को जानो प्रतियोगिता

भारत विकास परिषद, शाखा गौरी शंकर, बदायूं के बैनर तले नगर के विभिन्न विद्यालयों जैसे मदर्स पब्लिक स्कूल, वनस्थली स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, शिव देवी इंटर कॉलेज, सिगलर मिशन स्कूल, एच पी इंटरनेशनल, द्रौपदी इन्टर कॉलेज, मिशन इंग्लिश स्कूल, जीलोट स्कूल, पार्वती आर्य कन्या संस्कृत इन्टर कॉलेज, श्री कृष्ण इन्टर कालेज, होली कान्वेंट स्कूल, प्राथमिक विद्यालय उनौला में आज दिनांक 1 अक्टूबर 2024 को भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित की गई। अवगत कराना है कि सभी विद्यालयों में परीक्षा एक ही दिन होने के कारण परिषद द्वारा अनेकों टीम गठित की गई । प्रथम टीम श्री वीरेश वार्ष्णेय के नेतृत्व में नगर के अनेकों विद्यालयों में परीक्षा हेतु पहुंची जिसमें अजय कुमार सक्सेना एवं श्री आर के उपाध्याय तथा श्री चन्द्र प्रकाश गुप्ता सम्मिलित थे दूसरी टीम में श्री मनीष सिंघल एवं श्री राम अवतार मिश्रा सम्मिलित रहे । तीसरी टीम में श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता एवं श्रीमती दीप्ति गुप्ता सम्मिलित रहे तथा चौथी टीम श्रीमती रचना शंखधार एवं श्रीमती कविता भारद्वाज द्वारा एक विद्यालय में परीक्षा आयोजित कराई ग्राम उनौला में श्री दिनेश शर्मा के नेतृत्व में परीक्षा आयोजित की गई । कार्यक्रम में श्री मुकेश गुप्ता, श्री हरी कृष्ण वर्मा, सौरभ रस्तोगी, श्री मनुज गुप्ता, श्री गोपाल शर्मा, श्री राजेन्द्र गुप्ता सहित अनेकों सदस्य सम्मलित रहे।
भारत विकास परिषद की समूह गान प्रतियोगिता डायट के ऑडिटोरियम में दिनांक 06 अक्टूबर को आयोजित होगी जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों की टीमें हिस्सा लेंगी।

error: Content is protected !!