3:52 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

आज जिला बदायूं के ग्राम मझिया में डीएनटी महासभा संगठन की मीटिंग हुई

डीएनटी संगठन के पद अधिकारियों ने बताया
हमारा संगठन पूरे भारत वर्ष में बहुत ही अच्छे रूप से कार्य कर रहा है और लोगों की आवाज को उठता है मीटिंग में उन्होंने कहा कि हम हर हाल में गरीबों की मदद के लिए तत्पर हैं जिन गरीबों की कोई नहीं सुनता उन गरीबों को मदद पहुंचाने का कार्य करती है डी एन टी महासभा संगठन यह संगठन सबसे ज्यादा मदद पीड़ित वंचित एससी एसटी के लोगों की मदद करने में तत्पर रहता है किसी प्रकार का उत्पीड़न हो या किसी प्रकार की अन्य समस्या हो यह संगठन मौके पर पहुंच कर समस्या का समाधान करते हैं पीड़ित वंचित लोगों को शिक्षा का संदेश देते हैं और एससी एसटी के लोगों को जागरुक करते हुए की शिक्षा ही शेरनी का दूध है शिक्षा पाकर हम बड़े से बड़े पद अधिकारी के पास जाकर उनसे बात कर सकते हैं और अपने अधिकारों को पा सकते हैं शिवा नायक प्रदेश मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार प्रदेश सचिव जय किशन मंडल सचिव मंगलेश ग्वाल जिला अध्यक्ष रक्षपाल सिंह प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ अजय कुमार ब्लाक शिव प्रताप सिंह जिला सचिव एवं नेताजी पत्रकार अध्यक्ष विपिन ओमपाल अर्जुन जुगेंद्र रवेन्द्र आदि भानु प्रताप ग्राम अध्यक्ष

रिपोर्टर रामू सिंह

error: Content is protected !!