6:48 pm Wednesday , 28 May 2025
BREAKING NEWS

मदर एथीना स्कूल में ‘हिंदी कहानी वाचन’ प्रतियोगिता का आयोजन

मदर एथीना स्कूल में ‘हिंदी कहानी वाचन’ प्रतियोगिता का आयोजन

मदर एथीना स्कूल में आज कक्षा-1 से कक्षा-5 तक के विद्यार्थियों के लिए ‘हिंदी कहानी वाचन’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय था – ‘एक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी‘ अथवा ‘भारतीय महान खिलाड़ी की प्रेरणास्पद कहानी’। जिसमें प्रतिभाग कर विद्यार्थियों ने बहुत ही प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक कहानियाँ सुनाईं।

जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, सरदार पटेल, चंद्रशेखर आजाद, अशफ़ाक उल्लाह खान, लक्ष्मीबाई, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी, मेजर ध्यानचंद्र, सायना नेहवाल, पी0टी0 उषा, गीता फोगाट आदि के संबंध में कहानी के माध्यम से विद्यार्थियों को जीवन में उनके समान कार्य करते हुए देश व समाज का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया गया।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने इस अवसर पर बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, वाचन कौशल एवं भाषा ज्ञान की आत्म निर्भरता का विकास होता है।

error: Content is protected !!