श्री राधा रसिक बिहारी जी की असीम अनुकम्पा से *श्री राधा रसिक बिहारी मण्डल, बदायूँ* के तत्वावधान में जनपद बदायूँ की पावन धरा पर एक बार फिर *श्री वृन्दावन धाम* अवतरित होने जा रहा है।
*दिनाँक: 01/10/2024, दिन: मंगलवार, समय: सांय 07 बजे से- श्री बिहारी जी की इच्छा तक, राजमहल गार्डन, बदायूँ* में भक्तिरस से अभिसंचित करने हेतु पठानकोट से वृजभाव *श्री अतुल कृष्ण शास्त्री जी* पधार रहे हैं।
आप सभी श्याम भक्तों से सादर अनुरोध है कि सपरिवार पधार कर श्री राधा रसिक बिहारी के पावन भजनों का रसपान एवं प्रसाद ग्रहण कर मण्डल को अनुग्रहीत करें।
जय जय श्री राधे।
निवेदक: पंकज सक्सेना,
सेवादार: श्री राधा रसिक बिहारी मण्डल, बदायूँ।
प्रवन्धक, न्यायालय: सिविल जज, बदायूँ।
जिलाध्यक्ष, अखिल भारतीय चित्राँश महासभा, बदायूँ।
