अकील अहमद खान की रिपोर्ट
बिसौली:यादव समाज कि आज बिसौली क्षेत्र के आसफपुर से अहीर रेजिमेंट गठन करने की मांग को लेकर आसफपुर से रैली निकाली और एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर बिसौली को सौंपा है ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि देश में जिस तरह से अन्य रेजिमेंट है ठीक उसी तरह से अहीर रेजिमेंट का भी गठन किया जाए। क्योंकि यदुवंशी समाज के लोग भी बढ़-चढ़कर देश की सेवा करना चाहते हैं और उनका सेना में देश के लिए बड़ा योगदान भी हमेशा रहा है। हमने समय-समय पर देश की सेवा करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं इसलिए हमारी आवाज को जल्द से जल्द सुना जाए और अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाए