6:28 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

मदर एथीना स्कूल में ‘फाउंडेशनल स्टेज’ के बच्चों को सौंदर्यबोध, सांस्कृतिक विकास एवं सीखने की सकारात्मक आदतों के विकास हेतु कार्यशाला का आयोजन

मदर एथीना स्कूल में नवीन शिक्षा नीति में ‘फाउंडेशनल स्टेज’ के अंतर्गत ‘नेशनल करीकुलम फ्रेमवर्क’ के निर्देशानुसार सीखने की सतत् प्रक्रिया के चरण में कक्षा-1 व 2 के बच्चों को विभिन्न क्रियाकलापों एवं गतिविधियों के माध्यम से सौंदर्यबोध, सांस्कृतिक विकास एवं सीखने की सकारात्मक आदतों के विकास का ज्ञान प्रदान किया गया। इसके अलावा विद्यार्थियों के संज्ञानात्मक विकास हेतु भी कक्षा में विविध प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें कि बच्चों द्वारा बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया गया।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने बताया कि हम अपने विद्यालय में नवीन शिक्षा नीति 2024 के अंतर्गत निर्देशों के आधार पर ही विद्यार्थियों हेतु पाठ्यक्रम का निर्धारण कर उनकी शिक्षा को अधिक सहज, रोचक व आसान बनाने हेतु तत्पर है जोकि विद्यार्थियों की शिक्षा को एक बेहतर आयाम देने में सहायक सिद्ध होगी।

error: Content is protected !!