जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय के मलेरिया निरीक्षकों के द्वारा दातागंज के ग्राम गलोठी में भ्रमण किया गया जिसमें ग्राम में आशा बहन जी के द्वारा हो रही बुखार के रोगियों की मलेरिया जांच की जानकारी ली गई एवं आशा बहन जी को एंटीमलेरियल दवा उपलब्ध कराई गई जिससे कि ग्राम में आ रहे मलेरिया धनात्मक रोगियों का उपचार तत्काल शुरू कराया जा सके ग्राम में लारवा सोर्स रिडक्शन का कार्य किया गया मलेरिया धनात्मक रोगियों के घर जाकर फॉलो अप किया गया
