कुंवर गांव में सड़कों पर घूम रहे गौवंशीय पशुओं को गौशाला में कराया संरक्षित
कुंवर गांव ।नगर पंचायत कुंवर गांव में भारी मात्रा में गौवंशीय पशु रोड पर घूमते रहते हैं जिससे वाहनों का टकराने का खतरा बना रहता है और कभी कभी हादसा भी हो जाता है जिसको संज्ञान में लेते हुए पशुचिकित्साधिकारी डॉ संजीव भुइयार व नगर पंचायत की टीम ने रोड़ पर घूम रहे चार गौवंशीय पशुओं को पकड़ कर गौशाला में संरक्षित कराया है उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और रोड से गौवशों को गौशाला में संरक्षित किया जाएगा।इस मौके पर डॉ संजीव भुइयार व नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।।