अकील अहमद खान की रिपोर्ट
– पिछले चार माह से थाने के चक्कर काट रही पीड़िता को नही मिला न्याय संपूर्ण समाधान दिवस में की शिकायत।
बिसौली में थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र से दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां आरोपी झोलाझाप डाॅक्टर ने दवा लेने आने वाली एक महिला को नशे इंजेक्शन देकर एक बार नही कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। महिला को जब अपने साथ दुष्कर्म होने का पता चला तो वो पुलिस के पास गई। आरोप है कि वारदात को लगभग चार महीने होने को आए लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही है। परेशान पीड़िता ने आज शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम कल्पना जायसवाल को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की मांग है।
क्या है पीड़िता के आरोप-
दरअसल संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी फरियाद लेकर पहुंची थाना फैजगंज बेहटा की पीड़िता का आरोप है कि वो उक्त थाना क्षेत्र की रहने वाली है। बीमार होने पर पीड़िता गांव में ही उपचार के लिए स्थित एक झोलाझाप आरोपी डाॅक्टर राशिद अली के यहां दवा लेने पहुंची। इलाज के दौरान राशिद ने पीड़िता के परिवार वालों को लेकर पुछतांछ शुरू कर दी। पीड़िता ने आरोपी को बता दिया कि उसका पति और देवर बाहर दूसरे प्रदेश में रहकर मेहनत मजदूरी करते है।
यहीं से शुरू की कथित डाॅक्टर ने दुष्कर्म की प्लानिंग-:
पीड़िता का उपचार कर रहे झोलाझाप डाॅक्टर ने जब यह पता कर लिया कि महिला अकेली रहती है तो कथित डाॅक्टर ने इलाज के बाहने उसको नशे के इंजेक्शन देना शुरू कर दिए। जिसके बाद एक बार नही महिला का आरोप है कि आरोपी राशिद अली ने उसके साथ कई दुराचार किया। महिला का कहना है कि आरोपी ने इतने नशे के इंजेक्शन लगाए कि फिर बिना नशे के इंजेक्शन लिए उसको नींद नही आती थी यानि की वो नशे के इंजेक्शन की आदी सी हो गई।
आरोपी कथित डाॅक्टर राशिद फोन कर दवा देने जाने लगा पीड़िता के घर-:
आरोपी कथित डाॅक्टर पीड़िता के घर दवा देने के बहाने जाने लगा और लगातार दुष्कर्म करने लगा। इस दौरान उसने महिला के गंदे फोटो व वीडियो बना लिए। पीड़िता को अपने साथ नशे की हालत में हुए दुष्कर्म की वारदात का पता चला तो उसने अपने देवर को फोन काॅल मामले की जानकारी दी।
पति और देवर को पीड़िता ने फोन कर बताई आपबीती तो आरोपी ने भेज दिए गंदे फोटो और वीडियो-:
पीड़िता के पति पंजाब में रहकर मेहनत-मजदूरी करते थे। पीड़िता को अपने साथ हुई दुष्कर्म की घटना का पता चला तब उसने फोन काॅल कर पति और देवर को वारदात की आपबीती सुनाई। जिसके बाद पति और देवर ने कथित आरोपी राशिद को फोन कर इलाज के नाम पर धोखा देकर दुष्कर्म करने की बात कहते हुए कानूनी कार्रवाई को कहा फिर आरोपी ने उनके वाट्स्एव नंबर पर पीड़िता के गंदे फोटो और वीडियो भेज दिए आरोप है कि जिससे लोकलाज के चलते अवसाद में आकर देवर ने खुदखुशी कर ली।
चार महीने न्याय को भटक रही पीड़िता पहुंची संपूर्ण समाधान दिवस-:
पीड़िता कानूनी कार्रवाई के लिए बीते लगभग चार महीने से न्याय को भटकती रही। जब कानूनी कार्रवाई की थाने पर महिला ने मांग की तो उल्टा दबाव बनाने के लिए आरोपी राशिद ने अपनी चाची से पीड़िता के पति पर दुष्कर्म का आरोप लगावा दिया। पीड़िता आज शनिवार को बिसौली संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची जहां एसडीएम कल्पना जायसवाल से न्याय की गुहार की है। थाना फैजगंज बेहटा पुलिस ने संपूर्ण समाधान दिवस में महिला को जांच उपरांत निस्पक्ष कार्रवाई का अश्वासन दिया है।
बरहाल जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आयेगी लेकिन दुष्कर्म जैसी वारदात में थाना फैजगंज बेहटा पुलिस की लेटलतीफी सवाल खड़े कर रही है कि आखिर महिला चार महीने से भटक रही है और पुलिस अश्वासन दे रही है।
इधर थानाध्यक्ष जवाहरलाल वर्मा का कहना है कि मामला संज्ञान में नही है। संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायती पत्र दिया है तो मामले की जांच और कानूनी कार्रवाई की जायेगी।