11:06 am Wednesday , 21 May 2025
BREAKING NEWS

हजरतपुर – दबंग द्वारा घर पर जाकर जान से मारने की धमकी देने का वीडियो वायरल

दबंग द्वारा घर पर जाकर जान से मारने की धमकी देने का वीडियो वायरल

धमकी देने वाला मदन पाल पुत्र नेकसु हिस्ट्री सीटर बताया जा रहा है

तहरीर देने के बाद भी युवक पर नहीं हुई कोई भी कार्यवाही

हिस्ट्रीशीटर पीड़ित के घर पर जाकर पुलिस से शिकायत न करने की दे रहा धमकी

परिजनों में खौफ का माहौल पुलिस मामले में नहीं कर रही कोई भी कार्यवाही

पूरा मामला हजरतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोड़ा जयकरन का बताया जा रहा है.

रिपोर्ट मोहित यादव बदायूं