जिला मलेरिया अधिकारी एवम मलेरिया निरीक्षक के द्वारा ब्लॉक समरेर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गंधाह एवं सादुल्लागंज में स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया गया मेले में हो रही बुखार के रोगियो की जानकारी प्राप्त की मेले में उपस्थित आशा बहन जी से ग्राम में बुखार के रोगियों एवम दस्तक अभियान में किए गए कार्यों की जानकारी ली गई
ब्लॉक दातागंज के ग्राम शाहजहांपुर में मलेरिया धनात्मक रोगियों का फॉलोअप एवम लार्वा सोर्स रिडक्शन किया गया ग्राम में उपस्थित ग्राम वासियों को मच्छर जनित बीमारियों से बचने हेतु जानकारी प्राप्त की गई ग्राम में एम एम यू एम्बुलेंस पर की जा रही बुखार के रोगियों की जांच एवं उपचार के बारे में जानकारी प्राप्त की गई
