9:58 pm Friday , 23 May 2025
BREAKING NEWS

बिसौली। कदीम इमामबाड़े से बरामद हुआ अलम मुबारक का जुलूस

बिसौली। छै. मोहर्रम का अलम मुबारक का जुलूस इमामबाड़ा कदीम से बरामद हुआ। अजादारों ने या हुसैन या हुसैन की सदाएं बुलंद करते हुए कर्बला में हुई इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। उलेमा की तकरीर में कर्बला का वाक्या सुनकर अजादारों की आंखें नम हो गई। शनिवार को अब्बास रजा एवं हैदर रजा द्वारा आयोजित अलम मुबारक के जुलूस में अजादार नंगे सिर नंगे पैर सीनाजनी करते हुए या हुसैन या हुसैन की सदाएं बुलंद करते हुए चल रहे थे। जुलूस अपने तय रास्तों से गुजरकर शीशमहल इमामबाड़े पर पहुंचकर संपन्न हुआ। इस मौके पर जफर रिजवी, गुलरेज अब्बास, हसन इकबाल, अफरोज अब्बास, अता हुसैन, सैयद रजा, जमाल इकबाल, सलमान अब्बास, अब्बास जिया, सालिम अली, तनवीर इकबाल, मोहम्मद वसीम, जमाल हैदर, मो. ओन, उनवान अब्बास, हसन अहमद, इज्जत अली, हमजा आदि मौजूद रहे।