बिसौली । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के युवा जिलाध्यक्ष एड.रामलखन यादव को किसी व्यक्ति का फोन व रुपए आदि सड़क पर मिले तो श्री यादव ने उस व्यक्ति से संपर्क कर फोन व पैसे सौपे तथा फोन स्वामी बिक्की निवासी मदनजुड़ी थाना बिसौली अपनी खोई रकम और फोन को पाकर काफी खुश हुआ और उसने श्री यादव की प्रंशसा करते हुए धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज में अभी ईमानदारी में जिंदा है । नगर में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
