1:36 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

मौज मस्ती के साथ-साथ, father’s day पर धूम मचाने की तैयारी


मिशन इंग्लिश स्कूल बदायूं अपने हॉलिस्टिक लर्निंग और टीचर्स के एक्स्ट्राऑर्डिनरी टैलेंट को लेकर दिन प्रतिदिन नए आयाम शिक्षा के क्षेत्र में स्थापित कर चुका है इसी क्रम में समर कैंप या हॉलिडे होमवर्क को लेकर सभी टीचर्स उतने ही एक्साइटेड हैं जितना कि वह डे टुडे एक्टिविटीज में होते हैं समर कैंप जैसे-जैसे क्लोजिंग की तरफ बढ़ रहा है बच्चे फादर्स डे की भी प्रिपरेशन में लगे हैं फादर्स डे को हर्षल्लास से मनाने के लिए अनेक कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और साथ ही साथ भरपूर मौज मस्ती भी की | स्कूल के बच्चे अपने पिता को खास महसूस कराने के लिए तैयारी में लगे हुए हैं | बच्चे और पिता दोनों को एक दूसरे से लगाव होता है लेकिन अक्सर ही बच्चे खुलकर अपनी भावनाएं प्रकट नहीं कर पाते | अत: पिता का आभार व्यक्त करने के लिए स्कूल द्वारा बच्चों को उत्साह पूर्वक तैयार किया जा रहा है

error: Content is protected !!