2:46 am Friday , 23 May 2025
BREAKING NEWS

जनपद न्यायालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस

उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्रेषित एक्शन प्लान 2024-25 के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदासू के तत्वाधान में दिनांक 05.06.2024 को समय पूवान्ह 10:00 बजे जनपद न्यायालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता / सावरता शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदाय श्री एकज कुमार अग्रवाल द्वारा जनपद के दीवानी न्यायालय परिसर प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, जिला बार ऐसोसिएशन के अध्यास संधिक उम्रडियत आये तथा न्यायालय श्रेणी के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण द्वाना

इसी क्रम में जनपद जतष्य के बाहरा न्यायाला विझाली, बाहरा न्यायालय, सहस्यान एवं बाहय न्यायालय दातागंज के न्याधिक द्वाधिकारीमा कहा जायालय परिकुल में वृक्षारोपण कर विश्व का आयोजन किया गया एवं पर्यावरण के गाते में विचार विमर्श किया गया।

पर्यावरण दिवस

इसी कम में माननीय

याधीश आवास जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा अपने पकता में विस्तार पूर्वक जातागरी प्रदात करते हुए समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, जिला बार एसोसिएशन आमासचिव महारीगण एवं आम जत्तमानस, से अपील की गई कि विश्व प्रयावरण नियता अवसर प्रापदि व्यक्ति ने एक पौधा लगाना चाहिए, जिससे पृथ्वी पुर बढ़ती हुई ग्योबल वार्निंग को कम करने के समिश्चित करने की याद दिलाता है हुरु कीमत पूर प्रयावरण का संरवारी किना जाए प्रति वर्ष 15 जून को दुनिया भर में विश्व प्रयार्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है कि मद से लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक और सचेत करता प्रकृति बिना सारा मीच संगर नहीं ऐसे हैं यह बेहद जरूरी है कि हम पेड़-पौधों जंगलों महत्य का समुझे उक्त सम्बोधन के उपरान्त माननीय अध्यक्ष नाहय की अनुमति से का कार्यकन का समापन किया गया।