थाना अलापुर पुलिस द्वारा जुआ/सट्टा खेलने वालों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-*
थाना अलापुर बदायूं पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 02.04.2024 समय 23.05 बजे बबलू पुत्र रिहान के खाली पडे प्लाट मे वार्ड नं0 17 कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं से मय (52 पत्ते ताश , माल फड 1080 रूपये व माल जामा तलाशी 8900 रुपये कुल 9980 रुपये) के 06 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 172/2024 धारा 13G ACT (जुआ) पंजीकृत किया गया
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.मुस्तफा पुत्र नूरुल नि0 वार्ड नं0 14 कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूँ ।
2. हबीबुल पुत्र गुल खाँ नि0 वार्ड नं0 05 कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूँ ।
3. शमशाद पुत्र सरताज नि0 वार्ड नं0 14 कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूँ ।
4. साहिब-ए-आलम पुत्र नबी आलम नि0 वार्ड नं0 06 कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूँ।
5. मुमताज आलम खाँ पुत्र अब्दुल समद खाँ नि0 वार्ड नं0 11 कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूँ ।
6. दिलशाद पुत्र नौशाद नि0 वार्ड नं0 15 कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूँ
