पंजाबी चौक स्थित श्री गुरु नानक जूनियर हाई स्कूल में दिनांक 30 मार्च 2024 को वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कक्षा पीजी में नमन वैश्य ने प्रथम प्रियांशु ने द्वितीय और चिराग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एलकेजी में पूर्वी श्रीवास्तव ने प्रथम शिफा ने द्वितीय और पुलकित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा यूकेजी ए में हरमन ने प्रथम योग्यता ने द्वितीय और नव्या अरोड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा यूकेजी बी में हैदर ने प्रथम अलीशा बी ने द्वितीय और मोहम्मद उजैब खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 1st A में प्रियांशी कश्यप ने प्रथम आराध्या राघव ने द्वितीय और नवनीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 1st B में प्रिंस ने प्रथम अनवीमौर्य ने द्वितीय और शिवांश गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 2 में इनाया खान ने प्रथम प्राची ने द्वितीय और परी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कक्षा 3 में आरव मौर्य ने प्रथम अक्षय श्रीवास्तव ने द्वितीय और प्रतिका अरोड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 4 में हिमांशी साहू ने प्रथम अवनी गुप्ता ने द्वितीय और कोमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 5 में आराध्या गुप्ता ने प्रथम ईशानी चंद्रा ने द्वितीय और कीर्ति मान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा 6 में कनिष्का सैनी ने प्रथम अयन गुप्ता ने द्वितीय और मोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 7 में प्राची प्रजापति ने प्रथम पावनी गौतम ने द्वितीय और देव कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 में राखी प्रजापति ने प्रथम उमम ने द्वितीय और अंकित साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी पीजी टू यूकेजी में पूर्वी श्रीवास्तव ने 99.1% और कक्षा 1st to 2nd में इनाया खान ने 95.1% कक्षा 3rd to 8th में कनिष्का सैनी ने 98.7% अंक प्राप्त किये। इन सभी बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। और सर्वाधिक उपस्थिति का मेडल कक्षा 7 की पावनी गौतम को दिया गया। इसके बाद उन बच्चों को पुरस्कृत किया गया जो वर्ष भर पूरी यूनिफॉर्म में विद्यालय आए हैं जिसमें अधीर दक्षिका देवांश आशिता मौली अस्मित इसप्रीत प्रतिका राशि कीर्तिमान माव पावनी और फरहान। बैग कीपिंग के लिए फायजा अनामिका कमल उर्मी प्रियांशी प्रिंस रिया आरव हिमांशी पाखी हर्षित दक्ष और राखी को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह जी उपाध्यक्ष बीना कोचर प्रबंधक एडवोकेट राजेंद्र अनेजा उपप्रबंधक सरदार रंजीत सिंह स. मंजीत सिंह व कोषाध्यक्ष संजय मलिक एवं कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम अग्रवाल ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया व बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन कुमारी कुमकुम और परमीत कौर ने किया। इस अवसर पर सभी सभी शिक्षिकायें सरला पल्लवी प्रियंका आरती कल्पना तरुणा शुचि चांदनी पटेल सीता निदा चांदनी तृप्ति आकांक्षा सुरभि उपस्थित रहे।
