बदायूँ / दिनांक 30 मार्च 2024
स्थानीय विद्यालय द्रोपदी देवी स०वि०म० इण्टर कालेज चन्दौसी मार्ग, बदायूँ में आज दिनांक 30 मार्च 2024 को वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। जिसमें सफल छात्र/छात्राओं को मैडल व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रातः वन्दना सत्र में प्रभारी राज्य सूचना आयुक्त उ०प्र० स्वतन्त्र प्रकाश गुप्ता, श्रीमती दीपमाला गोयल पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा, डॉ० सुभेन्दु माहेश्वरी, सुनील कुमार गुप्ता, चन्द्रपाल , अम्बरीश गोयल आदि ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन एवं द्वीप प्रज्जवलन किया। तदोपरान्त विद्यालय के प्रधानाचार्य रामसिंह राजपूत व व्यवस्थापक मनीष सिंघल ने आगन्तुक अतिथियों का बैज लगाकर एवं पटका पहनाकर स्वागत किया। परीक्षा प्रमुख श्री सुरेन्द्र मिश्रा ने वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा की कक्षा 6 क, में उत्कर्ष पटेल 6 ख, में भास्कर, 7क में विहान सिंह तोमर, 7 ख में मंजीत, 8क में नलिन यादव, 8ख में अमित कुमार, 9क में नमन पाठक, 9ख में मोहित कुमार, 11 क में अभिषेक तोमर तथा 11ख में वंश यादव प्रथम रहे।
जूनियर वर्ग में भैया भास्कर तथा सीनियर वर्ग में नमन पाठक ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। उक्त छात्रों को मुख्य अतिथि श्री स्वतन्त्र प्रकाश गुप्ता व पूर्व नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती दीपमाला गोयल ने शील्ड व मैडल प्रदान कर सम्मानित किया। श्री गुप्ता जी ने अपने उद्बोधन में छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने परिश्रम को ईश्वरीय कार्य मानकर करें तो हमें जीवन में निश्चित ही सफलता मिलेगी।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।