10:43 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

दुर्विजय सिंह शाक्य द्वारा कार्तिकेय चौक पर समाज के आराध्य देव कुमार कार्तिकेय का माल्यार्पण

दायूँ नगर में सांसद प्रत्याशी के रूप में पहली बार आये दुर्विजय सिंह शाक्य द्वारा कार्तिकेय चौक पर समाज के आराध्य देव कुमार कार्तिकेय का माल्यार्पण किया गया तथा युवा संगठन टीम द्वारा पूरे रोड शो के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई।

तत्पश्चात पूर्व राज्य मंत्री / सदर विधायक माननीय महेश चंद्र गुप्ता जी के आमंत्रण पर अंत मे भाजपा कार्यालय में समाजसेवी ओमप्रकाश जी के नेतृत्व में श्री कुमारतनय वैश्य युवा संगठन, बदायूँ की टीम द्वारा सांसद प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य जी को कार्तिकेय सूत्र पहनाकर व कार्तिकेय अभिनंदन प्रतीक देकर उनका स्वागत सम्मान किया गया तथा उनकी विजय श्री की कामना की गई।

इस अवसर पर मंत्री उमंग वैश्य, उपाध्यक्ष पल्लव वैश्य, सह सांस्कृतिक मंत्री अक्षय गुप्ता, कार्यालय मंत्री शेखर गुप्ता, संगठन मंत्री प्रांशु गुप्ता सह संगठन मंत्री निशांत वैश्य, मीडिया प्रभारी शुभम वैश्य, वरिष्ठ सदस्य मुकेश वैश्य, सचिन गुप्ता, विधिक सलाहकार अमित गुप्ता सहित कई सदस्य शामिल रहे।

error: Content is protected !!