4:42 am Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

एन.एस.एस. के सात दिवसीय शिविर का रंगारंग समापन

एन.एस.एस. के सात दिवसीय शिविर का रंगारंग समापन हुआ

नेहरू मैमोरियल शिवनारायण दास पी. जी. कॉलेज, बदायूँ की राष्ट्रीय सेवा योजना की तृतीय इकाई ( छात्रा ) के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज साठवें दिन समापन हो गया।
यह शिविर कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिखा शाक्य के निर्देशहन में कार्य स्थल ग्राम नगला शर्की में 15 फरवरी से चल रहा था।
सरस्वती माँ के समक्ष दीपप्रज्वलन कर समापन समारोह का शुभारंभ एन.एस.एस. के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया।
ततपश्चात सभी अतिथियों को टीका लगा कर तथा वैज अलंकरण कर उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. मोहनलाल मौर्य ने कहा कि सच्चे अर्थों में राष्ट्रीय सेवा योजना का अर्थ तभी समझ में आता है जब छात्र छात्राओं को उसमें भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है। आज जो छात्रायें इस शिविर का हिस्सा हैं वे निश्चित रूप जनसेवा व राष्ट्रसेवा का अर्थ भलीभांति समझ गयीं होंगीं।

मुख्य अतिथि डॉ. मनवीर सिहं ने कहा कि विगत कई दशकों से भारत सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना छात्र छात्राओं में कर्तव्यपरायणता, राष्ट्रभक्ति और समाजसेवा जैसे भाव उतपन्न न केवल उत्पन्न करती है वल्कि उसे धरातल पर भी परिलक्षित करती है।

विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि एन एस एस के शिविर एक ऐसा मंच हैं जहाँ हर किसी स्वयंसेवक को अपनी प्रतिभा अपने मनोभाव और अपनी कर्मठता को परदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। इस लिये हर छात्र छात्रा को इस उपक्रम से जुड़ना चाहिये।

मुख्य वक्ता राजकीय महाविद्यालय, बदायूँ के प्रवक्ता डॉ सतीश यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर जनजागरण और जनप्रोत्साहन का एक सशक्त माध्यम हैं। स्वयंसेवक अपने कार्यक्रमों के द्वारा समाज को एक सही दिशा देने का प्रयास करते हैं।

सात दिवस के सभी क्रियाकलापों की रिपोर्ट स्वयंसेविका कोमल ने पढ़ कर सुनाई। स्वयंसेविका क्रांति, पूजा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
संस्कृतिक कायर्क्रमों में छात्राओं ने देशभक्ति गीत, भजन, युगल व एकल नृत्य प्रस्तुत किया। जिसमें यशी मिश्रा, पूजा, निधि सागर, तौबा, आयुषी शंखदार सैजल, इला, गौरी, पूनम, सुहानी पटेल, अनम इकबाल आदि स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली सभी स्वयंसेविकाओं को अतिथियों द्वारा प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया।
आखिर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिखा शाक्य ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!