फैजगंज बेहटा/कादरचौक पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अऩ्तर्गत कुल 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ।
आज दिनांक 20/01/2024 को शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा कुल 06 व्यक्तियों 1. सनी पुत्र राजवीर, 2. कल पुत्र शिशुपाल, 3. सुखनंदन पुत्र शिशुपाल, 4. सुरेंद्र सिंह पुत्र शिशुपाल, 5. शिशुपाल पुत्र ताराचंद तथा 6. राजवीर पुत्र करन सिंह नि0गण ग्राम श्यामपुर थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं तथा थाना कादरचौक पुलिस द्वारा फरमान पुत्र आरिफ निवासी ग्राम लौहाठेर थाना कादरचौक जनपद बदायूं को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार समस्त उपरोक्त को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।