सांसद के माइक पर ही लाभार्थी महिला ने खोल दी अधिकारियों की पोल
सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी सौंपते हुए लाभार्थी महिला को पूंछा किसी ने रिश्वत तो नही ली महिला बोली 30 हजार लिए हैं
सांसद,MLA ने PM आवास योजना की चाबी लाभार्थी को सौंपी
महिला लाभार्थी ने माइक पर ही रिश्वत लेने की बात कही,30 हजार रुपए रिश्वत लेकर पीएम आवास दिया- महिला
महत्वाकांक्षी योजना को अधिकारी लगा रहे हैं पलीता
MLA राजीव कुमार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने लाभार्थी को चाबी दी
पूरा मामला उसावां ब्लाक परिसर का बताया जा रहा है
रिपोर्टर मोहित यादव