8:53 pm Wednesday , 28 May 2025
BREAKING NEWS

ईश्वर की भक्ति के बाद स्वच्छता सबसे बड़ी भक्ति है, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह

भाजपा सरकार के नेतृत्व का स्पष्ट संदेश है, “अयोध्या में विराजेंगे श्रीराम और स्वच्छ होंगे सभी मंदिर, तीर्थ और धाम”, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह

अभिषेक वर्मा
बदायूँ /यूपी – अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 14 जनवरी से 22 जनवरी तक देशभर के सभी तीर्थ स्थलों मंदिरों एवं पूजा स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने दिन मंगलवार को प्राचीन मंदिर ब्रह्मदेव पापड़ में पहुंच कर स्वच्छता अभियान स्वयं अपने हाथ में झाड़ू पकड़कर मंदिरों के अंदर और बाहर साफ सफाई की। साथ ही गायों को हरा चारा खिलाया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों को
उद्धृत करते हुए दातागंज विधायक ने हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा से वार्ता करने पर कहा कि ईश्वर की भक्ति के बाद स्वच्छता सबसे बड़ी भक्ति है। तीर्थ स्थलों और मंदिरों में स्वच्छता अभियान के माध्यम से पुण्य का भागी बनने का सबसे बड़ा अवसर आया है। भाजपा सरकार के नेतृत्व का स्पष्ट संदेश है, “अयोध्या में विराजेंगे श्रीराम और स्वच्छ होंगे सभी मंदिर, तीर्थ और धाम” भाजपा नेतृत्व के संदेश को धरातल पर लाने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर 22 जनवरी तक प्रतिदिन 2 से 3 घंटे मंदिरों और पूजा स्थलों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाएं। रामभक्तों के 500 वर्षों के लम्बे संघर्ष और बलिदान से वो ऐतिहासिक और पावन क्षण आने वाला है जिसकी प्रतिक्षा बरसों से हर सनातनी को थी, इस क्षण में पूजा स्थलों और मंदिरों के आसपास की साफ सफाई करके भक्ति करेंगे। साथ ही समस्त भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं अपने-अपने मोहल्ले में भी स्वप्रेरित होकर जनभागीदारी के माध्यम से मंदिर और पूजा स्थलों की साफ सफाई करें।

error: Content is protected !!