9:24 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में स्वयं सेवकों ने किया श्रमदान

बिसौली/बदायूँ-सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का चतुर्थ एकदिवसीय शिविर ग्राम धरेरा लगाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने श्रमदान कर सफाई रखने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान स्वास्थ्य को लेकर जागरूक होने पर भी जोर दिया गया।
शहर इस अवसर पर पूर्व कार्यक्रम अधिकारी शहादत बख्श ने स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं को रासेयो के बारे में जानकारी देते हुए इसके उद्देश्यों व महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में स्वयंसेवकों द्वारा प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के अंतर्गत साफ सफाई कर आसपास के वातावरण में वायु प्रदूषण की रोकथाम के संदर्भ में चर्चा की। शिविर में वृत्तिका शर्मा,काजल,नन्दनी,रश्मि,महक,शिवानी, रिहान,हिमांशु आदि थे।
संचालन कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार शर्मा ने किया।

अनुज रस्तोगी कुंवर गांव

error: Content is protected !!