9:41 am Thursday , 22 May 2025
BREAKING NEWS

रेलवे स्टेशन के परिसर में यात्रियों को जन जागरण सेवा करते हुए संबोधित किया

रेलवे स्टेशन के परिसर में यात्रियों को जन जागरण सेवा करते हुए संबोधित किया विषय था स्वच्छता , पर्यावरण एवं जल संचयन लोगों को इस पर जागरुक करते हुए हमने कहा की भारत विकास परिषद आप लोगों के बीच आपको जागरूक करने आया है हमने कहा कि आप लोग यह तो कह देते हैं कि विदेशों में बहुत स्वच्छता रहती है और हमारे भारत देश बहुत ही गंदा रहता है उसमें कई मुख्य कारण है सरकार की मंशा तो है कि हमारा भारत स्वच्छ हो सुंदर हो प्रशासन उसमें सहयोग नहीं देता है और उसमें हम भी कम दोषी नहीं है हम भी प्रशासन को पूर्ण तरह सहयोग प्रदान नहीं करते हैं यदि हम छोटे-छोटे टिप्स जैसे की बहुत ही महत्वपूर्ण है हमने कहीं भी कुछ भी खाया और उसका जो वेस्ट मटेरियल था वह हमने वही सड़क पर फेंक दिया यदि हम उसको वहां पर रखे हुए डस्टबिन में डाल दें या कोई डस्टबिन नहीं है तो एक ऐसी जगह जहां पर की कुढ़ा पड़ा हुआ है उसमें डाल दें तो हम भी भारत को सुंदर बना सकते हैं छोटे-छोटे कागज होते हैं जिनको कि हम सड़कों पर फेंक दिया करते हैं बच्चे भी अक्सर ट्रॉफी खाकर इसका रैपर सड़क पर फेंक दिया करते हैं यदि आसपास में कोई डस्टबिन नहीं है तो उसे समय जब में रख ले और जहां भी हमें डस्टबिन मिले वहां पर उसको डाल दें ऐसा करेंगे तो हमारा भारत देश स्वच्छ और निर्मल होगा उसके लिए आवश्यक है कि हमलोग् अक्सर जगह-जगह सड़कों पर थूक दिया करते हैं हम अगर कोई ऐसा डस्टबिन तलाश में या फिर कोई नाले में थूकें तो वह गंदगी किसी दूसरे से को नहीं लगेगी और किसी बीमारी का करण नहीं बनेगी ऐसा न करने से हम कई तरह से लोगों को लोगों का बचाव कर सकते हैं इसी तरह पर्यावरण है धीरे-धीरे हम पेड़ों को काटते तो जा रहे हैं परंतु यह ध्यान नहीं रखते हैं कि उसे के काटने से हमारे वातावरण कितना विदुषित हो रहा है यध्यपी पेड़ों को काटना भी हमारी आबश्यकता है क्योंकि उसकी आबसश्यकता फर्नीचर ब अन्य निर्माण कार्य में भी काम आते हैं परंतु यदि हम उसे जितने काट रहे हैं उससे ज्यादा लगते जाएं घर में भी पौधे लगाए जा सकते हैं प्रायः देखा जाता है कि पौधे लगाए तो जाते हैं लेकिन उनको पोषित नहीं किया जाता है यदि हम उनको पोषित भी करें तो समय पर वह फल फूल कर आगे बढ़ेंगे आपका घर भी सुंदर लगेगा और आपके घर पर आने वाले लोग भी आपकी प्रशंसा करेंगे और कहेंगे कि आपने तो अपने यहां बहुत ही सुंदर क्यारी बनाई हुई है यह बहुत ही बड़ी उपलब्धि होगी धीरे-धीरे यह भी देखा जा रहा है कि लोग जल पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं जल संचयन बहुत ही आवश्यक हो गया है धीरे-धीरे भूगर्भ हमारा नीचे गिरता चला जा रहा है यदि हम अभी नहीं चेते तो हमारे आगे आने वाली पीढ़ी पानी के लिए वंचित हो जाएगी और हम बाद में पछताते रह जाएंगे यदि हम पानी का सदुपयोग करें छोटी-छोटी टिप्स है जैसे कि कहीं पर टोटी खुली हुई है तो उसे टोटी को खुली देखकर बंद कर दें कहीं पर नाली में लीकेज हो गई है टंकी की लीकेज हो गई है जो नगर पालिका को सूचना दें उसको जल्द ही ठीक करवा दें और अक्सर देखा जाता है कि बहुत से नगर पालिकाओं द्वारा नल में टोटी लगाई गई लेकिन वह टोटी जो था कोई खोल कर ले गया और पानी व्यर्थ ही वहां बहता रहता है ऐसा होने पर वहां पर जागरूक लोग उसको तुरंत सूचित करें या स्वयं भी लगवा सकते हैं ₹25 में कुछ भी बनता बिगड़ता नहीं है यही छोटी-छोटी टिप्स है और भी बहुत सारी हैं जैसे की घरों में धुलाई कर दी जाती है धुलाई करने से पानी व्यर्थ जाता है यदि हम उसको थोड़ा-थोड़ा पानी पोंछा लगाकर उसकी सफाई करें तो पानी को बचाया जा सकता है यही हमारे महत्वपूर्ण बिंदु है और भी बहुत सारे महत्वपूर्ण बिंदु हैं जिस पर भी अगर हम अपने अंदर विचार करेंगे तो वह स्वतः हमारे हृदय में जागृत हो जाएंगे इसलिए आप सबसे निवेदन है आप इसमें सहयोग प्रदान करें तभी हमारा यह शहर स्वच्छ रह पाएगा और अगर हमारी नगर पालिका हमारा सहयोग नहीं करती है तो हम बहाँ जाकर हम कह सकते हैं कि आप हमें सहयोग प्रदान नहीं कर रहे हैं और यह हमारे लिए बहुत ही अत्यंत खेद का विषय है हमारा शहर दूषित हो चला होता चला जा रहा है कीड़े मकोड़े पैदा हो रहे हैं मच्छर पैदा हो रहे हैं जिससे विभिन्न प्रकार के रोग पैदा होते हैं इसलिए आप अभिलंब सफाई पर विशेष ध्यान दें इसके बाद सबका आभार व्यक्त किया जो वहां पर उपस्थित थे और उनसे आग्रह किया कि आप ऐसा ही करें उसके उपरांत सभी का धन्यवाद ब आभार व्यक्त किया और हमारे भारत विकास परिषद के सदस्य में प्रमुख रूप से श्री राजेंद्र गुप्ता जी श्री भगवान स्वरूप पाल जी और हमारे अन्य साथी गण सीनियर सिटीजंस श्री अर्जुन पाल जी आदि उपस्थित रहे धन्यवाद अध्यक्ष ,भारत विकास परिषद ,अनिल कुमार शर्मा।