चेयरमैन फात्मा रजा ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले 4 लाभार्थियों को विवाह सामग्री भेंट की।
दिनाक 14/12/2023 को नगर पालिका की चेयरमैन फात्मा रजा ने जिला अधिकारी द्वारा निर्धारित दिनाक 15/12/2023 को होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक कार्यक्रम में नगर पालिका के 4 लाभार्थी चयनित हुए 1 रेनू पुत्री वीरेंद्र निवासी जलंधरी सराय, 2 रखी पुत्री बदन सिंह निवासी कबूलपूरा, 3 प्रीति पुत्री सिशुपाल निवासी मधुवन कॉलोनी, 4 खुशबू पुत्री पप्पन निवासी कबूलपुरा जिनको चेयरमैन फात्मा रजा ने विवाह सामग्री भेंट करते हुए उनको आशीर्वाद दिया कि उनका वैवाहिक जीवन हमेशा खुसियों भरा रहे।
इस मौके पर कार्यालय अधीक्षक रजनीश शर्मा आदि लोग मौजूद रहें।