6:54 pm Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

म्याऊं में धूमधाम से निकली राम बारात

म्याऊं में रामलीला महोत्सव को लेकर मंगलवार को भगवान श्रीराम की बारात धूमधाम से निकली।

इसका शुभारंभ कमेटी के अध्यक्ष मनफूल राठौर और भाजपा नेता पंकज पाठक ने किया।

म्याऊं : कस्बा में रामलीला महोत्सव को लेकर मंगलवारवार को भगवान श्रीराम की बारात धूमधाम से निकली। इसका शुभारंभ कमेटी के अध्यक्ष मनफूल राठौर और भाजपा नेता पंकज पाठक ने किया। बारात रामलीला मैदान से शुरू होकर उसहैत रोड़ से बस स्टेंड, झंडा तिराह से पुलिस चौकी होती हुई अपने गंतव्य स्थान पर संपन्न हुई। रास्ते में लोगों ने बारात का जगह- जगह स्वागत किया। महिलाओं ने अपने घरों के सामने भगवान स्वरूपों की आरती उतारी। इससे पूर्व मंगलवार की रात कलाकारों ने धनुष यज्ञ की लीला का मंचन किया था। जहां भगवान राम ने शिव का धनुष तोड़ा। धनुष टूटते ही सीता जी ने राम के गले में जयमाला पहना दी। मंचन के दौरान कलाकारों ने हास्य कार्यक्रम दिखाए। इन कार्यक्रमों का दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। बैंड, डीजे, रंगशाला और झांकियां बारात में आकर्षण का केंद्र रहीं। इस दौरान कमेटी के अवनीश राठौर, पंकज शर्मा, गोविंद पाठक, कुंवरपाल कश्यप, गजेंद्र यादव, करन दक्ष, विनय प्रताप सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!