स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में ज़िला स्वास्थ्य समिति, बदायूं द्वारा संघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षीकरण विशेष अभियान कार्यक्रम के तहत 10 दिसम्बर, 2023 को प्राथमिक विद्यालय अन्तुईया में पल्स पोलियो बूथ प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक लगा यहां की संख्या 68 पर सुपरवाइजर अर्चना सिंह (एएनएम) ने बच्चों को दो बूंद जिंदगी की ड्राप पिलाकर बूथ का शुभारंभ किया यहां की टीम में राकेश कुमार (समाज सेवी), किरन देवी (आशा), मीना रानी (आंगनबाड़ी कार्यकत्री) की ड्यूटी लगी थी इन्होंने कुल 88 बच्चों को वैक्सीन पिलाई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अनारकली (प्रधान), कृष्णा यादव (प्रधानाध्यापक), ज़मीर अहमद (नोडल शिक्षक संकुल), काजिम अली (सहायक अध्यापक), सुनीता देवी (शिक्षामित्र), रसोईयां गीता व कमलेश आदि का सराहनीय योगदान रहा।
