9:51 pm Thursday , 22 May 2025
BREAKING NEWS

एपीएम पीजी कालेज के छात्र,छात्राओं ने किया मेंथा फेक्ट्री का भ्रमण

।**-****उझानी बदायूं 8 दिसंबर। अयोध्या प्रसाद मैमोरियल (पीजी)कॉलेज के एमकॉम द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रोफेसर गौरव माहेश्वरी एवं मोनिका सिंह के निर्देशन में अपने पाठ्यक्रम अनुसार इंडस्ट्रियल विजिट किया गया। इसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वर्तमान महत्वपूर्ण उद्योग (भारत मिंट एवं कैमिकल एलाइड) का भ्रमण किया । इसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने पूर्णतः स्वचालित उद्योग के लेआउट एवं उत्पादन प्रक्रिया को बारीकी से समझा साथ ही, उद्योग के (मैनेजिंग डायरेक्टर ) मनोज गोयल से एक साक्षात्कार के माध्यम से अपनी प्रश्नावली के अनुसार अनेक महत्वपूर्ण प्रेक्छाएं रखीं उसमें कच्चे माल की प्राप्ति से लेकर विपणन बाजार आदि के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस जानकारी को प्रदान करने में मनोज गोयल ने सराहनीय योगदान दिया छात्र-छात्राओं द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के अधीन इस उपयोगी पाठ्यक्रम के अनुसार न केवल भारत के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में ज्ञान प्राप्त कर सके अपितु वह यह ज्ञान प्राप्त करने में भी सक्षम हुए हैं। वह केवल रोजगार प्राप्त करने की लालसा छोड़ वित्तीय संसाधनों के सहयोग से एक अच्छे उद्योग की स्थापना करके अपने क्षेत्रीय व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करने वाले सेवायोजक बन सकें छात्र-छात्राएं इस औद्योगिक भ्रमण द्वारा अपने को अत्यधिक लाभान्वित महसूस कर रहे हैं, इस भ्रमण में मृत्युंजय शर्मा ,अदिति साहू, इकरा, बुशरा, आकांक्षा, प्रियल, प्रगति, शालिनी, शीतल, डौली, नौशीदा, यश माहेश्वरी, संजय मौजूद रहे। राजेश वार्ष्णेय एमके