अलापुर थाना की म्याऊं पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव कनऊखेड़ा में 25 वर्षीय मंदबुद्धि युवक ने पीपल के पेड़ पर रस्सी के फंदे पर लटक कर दी जान। कनऊखेड़ा निवासी सोमेंद्र 25 वर्ष सोमवार देर रात घर से निकल कर चला गया था। जहां काफी देर वापस नहीं आने पर मां हाथ में टार्च लेकर म्याऊं व गांव के आस पास ढूंढती रही। लेकिन मां
वीरवती को कहीं नहीं मिला। वहीं सुबह जब लोग खेतो की तरफ गए, तब गांव से आधा किलोमीटर की दूरी पर पीपल के पेड़ पर सोमेन्द्र के शव को लटकते हुए देख कर। लोगो ने आकर उनकी मां व म्याऊं चौकी इंचार्ज राकेश सिंह चौहान को दी। सूचना मिलते ही मां वीरवती दौड़ती हुई, पीपल वृक्ष के पास पहुंचते ही। पछाड़ खा कर गिर गई। जहां सूचना गांव में फैलते हुए लोगो की भीड़ लग गई। उधर सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर, शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया हैं। मृतक सोमेंद की शादी नही हुई थी। मृतक व मां अलापुर थाना क्षेत्र के गांव रमनगला गांव के मूल निवासी थे। जहां बड़े भाई का तीन वर्ष पूर्व गांव के लोगो ने मर्डर कर दिया था। जिसके बाद से यह लोग म्याऊं पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव कनऊखेड़ा में आकर रहने लगे थे। अब दूसरे बेटे की मौत के बाद मां का रो रो कर बुरा हाल है।
