*थाना दातागंज पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को 02 किलो 100 ग्राम डोडा छिलका के साथ गिरफ्तार किया गया ।*
डॉ0 ओपी सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन, क्षेत्राधिकारी दातागंज के कुशल नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 03.12.2023 को *थाना दातागंज पुलिस* द्वारा धीमरपुरा तिराहे के पास से अभियुक्त प्रदीप पुत्र राजू निवासी नवदिया सवलपुर थाना दातागंज जिला बदायूँ को 02 किलो 100 ग्राम डोडा छिलका के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 550/23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–*
1. प्रदीप पुत्र राजू निवासी नवदिया सवलपुर थाना दातागंज जिला बदायूं ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास–*
1. मु0अ0सं0 550/23 धारा 8/15 NDPS ACT
2. मु0अ0सं0 295/22 धारा 406/411 भादवि
*विवरण बरामदगी–* 01 किलो 100 ग्राम डोडा छिलका।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. उ0नि0 रोबिन कुमार थाना दातागंज जनपद बदायूं,
2. हे0कां0 813 प्रमोद कुमार थाना दातागंज जनपद बदायूँ तथा
3. कां0 1149 प्रेमवीर थाना दातागंज जनपद बदायूँ ।