2:18 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

*हजरत सैय्यद युसुफ शाह रहमतुल्लह अलेह के उर्स के मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने चादर भेजी*

बदायूं: हजरत सैय्यद युसुफ शाह रहमतुल्लह अलेह की दरगाह पर आज उर्स के मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने चादर भेज कर अमन की दुआ की आज दिनांक 02 दिसम्बर 2023 को सलारपुर ब्लॉक के ग्राम निजामपुर पचस्तौर स्थित हजरत सैय्यद युसुफ शाह रहमतुल्लह अलेह की दरगाह के उर्स के मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी की व्यस्तता के चलते परशुराम चोक स्थित कांग्रेस कार्यालय से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव बाबू चौधरी द्वारा चादर एवम फूलों को पेश करने हेतु भेजा इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि हजरत सैय्यद युसुफ शाह रहमतुल्लह अलेह जी ने हमेशा भाईचारे को हमेशा आगे रखा एवं भाईचारे के साथ ही इस्लाम को आगे बढ़ाया

error: Content is protected !!