12:19 am Tuesday , 20 May 2025
BREAKING NEWS

मदरसा अलकायनात स्कूल में आयोजित हुई वार्षिक खेलकूद

. ककराला – मदरसा अलकायनात स्कूल ककराला में बुधवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
इस मौके पर मदरसा आधुनिकीकरण विज्ञान शिक्षक मुहम्मद वाहिद खा राजपूत कहा कि इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होने ने कस्बों व ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बच्चों के अंदर की प्रतिभा उजागर होती है। ग्रामीण इलाकों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं हैं, बस जरूरत इन्हें तराशने की है। वर्तमान खेलों के माध्यम से भी खिलाड़ी अपने करियर को बना रहे हैं। खेलों से हम स्वस्थ्य रहते हैं। खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।. इस दौरान विद्यालय में कबड्डी, खोखो, ऊंची कूंद, दौड़ समेत विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगितया में जूनियर वर्ग में निखिल व सीनियर वर्ग में सौरभ ठाकुर की टीम प्रथम स्थान पर रही। खो-खो प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में गुंजन व जूनियर वर्ग में दुर्गेश की टीम ने बाजी मार ली।
इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा