अभी-अभी थाना क्षेत्र के आँवला बिसौली रोड पर भवानीपुर गांव के मोड के पासबाइक तथा छोटा हाथी मेंआमने-सामने से टक्कर हुई है बाइक सवारआशिक पुत्र आतिक निवासी अंगथरा का बताया जा रहा हैआशिक क बगरैन पुलिस नेआनंद-फानन 108 सेअस्पताल भेज दिया है बाईक तथा छोटा हाथी को बगरैन पुलिस नेअपने कब्जे मेंले लिया हैछोटा हाथी वाला टक्कर मार कर भाग रहा था रास्ते में गुजर रहे पुलिस अधिकारी ने छोटा हाथी को रास्ते में रोक लिया और उन्होंने बगरैन पुलिस कोसौंप दिया
