5:11 am Thursday , 22 May 2025
BREAKING NEWS

*छात्र-छात्राओं ने बनाया आदर्श मतदान केंद्र*

बदायूँ- स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए कालेज में आज आदर्श मतदान केंद्र बनाया और मतदाताओ को निर्भीक होकर मतदान करने को जागृत किया और छात्र-छात्राओं ने दिखावटी मतदान भी किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नरेश चन्द द्वारा बच्चों को मतदान सम्बन्धी जानकारी दी गई।
कालेज के शिक्षक प्रवीण मिश्रा व अश्वनी शर्मा ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गए आदर्श मतदान केंद्र तैयार कराने में मद्त की।
इस अवसर पर वृत्तिका,भारती, ,दीपमाला,रश्मी नन्दिता,काजल,शिवानी,पूनम,नीतू,अंजिली,अंशिका नीलम,किरण,नाजिया आदि उपस्थित रहीं।
आदर्श मतदान का निर्माण कालेज के शिक्षक अश्वनी शर्मा के निर्देशन में हुआ।