।***/* सुबह नो बजे से लगे जाम को दोपहर 12 बजे नहीं खुलवा सकी पुलिस।**-***श्रृद्धालुओं को कछला चोराहे से जाना पडा पैदल।*******उझानी बदायूं 27 नवंबर। कार्तिक पूर्णिमा पर कछला गंगा घाट पर स्नान को जुटीं श्रृद्धालुओं की भीड के चलते बरेली मथुरा हाईवे पर जाम लग गया। सुबह नो बजे से लगे जाम को खुलवाने में दोपहर 12 बजे तक ऐसी सर्दी में पुलिस के पसीने छूट गये। फिर भी कामयाबी ना मिल सकी। हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। यातायात पुलिस की नासमझी कहे या कुछ ओर पहले से ही कछला घाट पर श्रद्धालुओं की आपार भीड जुटने के अनुमान के बाद भी पुख्ता इंतजाम ना करने का खामियाजा गंगा स्नान को आऐ श्रृद्धालुओं को उठाना पडा । कछला चोराहे से पहले ही ट्रेक्टर,बस,व वाईक ट्रक रोक दिऐ गये। श्रृद्धालुओं को पैदल ही घाट तक जाना पडा। दोपहर बाद कोतवाली पुलिस की संख्या बढ़ने पर वाहनों को धीरे-धीरे आगे पीछे कर बढाया गया। जाम से पुल के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। वही पुलिस चौकी के सामने तो लोगों को पैदल निकलने में भी दिक्कतों का सामना करना पडा। राजकृष्ण शर्मा/ राजेश वार्ष्णेय एमके
