1:56 am Friday , 23 May 2025
BREAKING NEWS

शानोशौकत से होने वाले उर्से कादरी के चादर शरीफ जुलुस में डीजे का बिलकुल इस्तमाल न किया जाये मुफ़्ती दिलशाद कादरी

शानोशौकत से होने वाले उर्से कादरी के चादर शरीफ जुलुस में डीजे का बिलकुल इस्तमाल न किया जाये, मुफ़्ती दिलशाद कादरी

बदायूं। शहर मुफ़्ती दिलशाद कादरी ने उर्से कादरी को लेकर ज़रूरी एलान किया है उन्होंने कहा जैसा कि आपको मालूम है कि इस साल 30 नवंबर एक दो दिसम्बर बरोज जुमेरात जुमा हफ्ता उर्से कादरी अपनी साबिका रिवायात के साथ मुनाकिद होगा। आप सभी हजरात निहायत अदब एहतराम के साथ उर्से कादरी की तमाम तकरीबात में शरीक हों। हर साल की तरह इस साल भी एक दिसम्बर को शहर समेत कई इलाकों से चादर शरीफ का जुलूस दरगाह ए कादरी आएगा।

इसमें भी अकीदतमंद बड़े अदब एहतराम के साथ शरीक हो और एक बात का खास खयाल रखें। चादर शरीफ के जुलूस में डीजे बिल्कुल इस्तेमाल न करें। माइक पर नात व मनकबत और सलाम पढ़ते हुए उर्से कादरी में शरीक हों और दरगाह कादरी आएं और अपनी किसी भी तर्ज़े अमल से किसी को तकलीफ न दें।