10:08 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

ग्राम प्रधान अनारकली ने प्राथमिक विद्यालय अन्तुईया पर हॉट कुक्ड योजना का फीता काटकर शुभारंभ किया

क़ादरचौक ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत अन्तुईया की ग्राम प्रधान अनारकली ने आज अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय, अन्तुईया पर हॉट कुक्ड योजना का फीता काटकर शुभारंभ किया और आंगनवाड़ी केन्द्र के 31 बच्चो को खिचड़ी बनवाकर भोजन कराया। इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री मीना रानी, सहायिका गीता देवी, रसोईयां कमलेश व गीता प्रधानपति बादाम सिंह, हेडमास्टर सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

error: Content is protected !!