लौह पुरुष की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई
आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तथा एनसीसी एवम एनएसएस के छात्र छात्राओं को देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहने के लिए शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर श्रद्धा गुप्ता ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पंच प्रण की शपथ दिलाने के बाद लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। डॉ संजीव राठौर ने छात्रा छात्राओं से लौह पुरुष सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।
डॉ प्रेमचंद चौधरी, सलोनी,अनूप सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। संचालन डॉ राजधारी यादव ने तथा आभार डॉ बबिता यादव ने आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ दिलीप कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।