******–*रामलीला महोत्सव में आज राम बनवास लीला का मंचन ********रामलीला परिसर बना अयोध्या,पूरे नगर में पदयात्रा से निकले बनवासी भगवान राम,जानकी,व लक्ष्मण।****बाज़ार में श्रृद्धालुओं ने की आरती,फूल भी बरसाऐ।***** उझानी बदायूं 21 अक्टूबर। रामलीला महोत्सव में आज दोपहर मंच पर राम कृष्ण लीला संस्थान के कलाकारों ने राम बनवास की लीला का मंचन किया। राजा दशरथ से कैकई के दो वरदान मांगते ही , राम को बनवास व भरत को राजगद्दी सुन दशरथ ने अपने प्राण त्याग दिए। अपने पिता के वचन की लाज बचाने को राम बनवास जाने को तैयार हो गये।मां सीता ओर लक्ष्मण भी राम के साथ हो लिए।आज मंच पर कलाकारों की दशरथ ओर राम का मार्मिक प्रसंग देख श्रृद्धालुओं की भी आंखें नम दिखाई दी। रामलीला ग्राउंड से राम लखन ओर मां सीता की बनगमन पदयात्रा देखने को बाजारों में श्रृद्धालुओं की भीड लग गई । भगवान राम की बनगमन पदयात्रा नगर के बिभिन्न मार्गो से होती हुई बिहारी जी के मंदिर पर पहुंची।जगह जगह पदयात्रा की श्रृद्धालुओं ने आरती उतारकर प्रसाद का बितरण किया। इस मौके पर अध्यक्ष धनसुख अग्रवाल, गोशाला कमेटी के अध्यक्ष रतन कुमार जिंदल,महामंत्री अरविंद शाक्य, कोषाध्यक्ष मनमोहन शर्मा , अभिषेक वार्ष्णेय,प्रेम चंद श्रीवास्तव, रोहिताश गुप्ता,राजेश गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, राहुल वार्ष्णेय, सुनील सचदेवा, अंकित राणा, ललित कुमार, निशांत वार्ष्णेय, विशाल गेरा,पंकज गुप्ता,राम वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे। राजेश वार्ष्णेय एमके
