बदायूं शहर में वार्ड नंबर 23 का बुरा हाल नाली में गंदगी महीने महीने भर कर्मचारी सफाई नहीं करते हैं वार्ड मेंबर कभी अपने वार्ड में ध्यान नहीं देता है और लोगों के कहने के बाद भी बाद मेंबर से टोन नालियों की सफाई नहीं होती है इतनी बीमारी है डेंगू मलेरिया चल रहा है मेरे मचा है नाली के अंदर इतनी गंदगी के बाद गली मोहल्लों में क्या हाल होगा वार्ड मेंबर की लापरवाही और कर्मचारियों की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है
