7:44 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

स्काउट भवन एवं प्रशिक्षण केन्द्र पर राष्ट्रपिता महात्मा गान्धी एवं लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस

आज दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को स्काउट भवन एवं
प्रशिक्षण केन्द्र ,बदायूँ पर श्री महेश चन्द्र सम्सेना (ए.) की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गान्धी एवं लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस पूर्ण हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम प्रात: 9.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। राष्ट्गान के उपरान्त राष्ट्र पिता महात्मा गान्धी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण कर मलयार्पण किया गया। एवं पुष्प अर्पित कर एवं श्रद्धा सुमन

अर्पित किये गये। उक्त कार्यक्रम के बाद अध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार कछला कुष्ठ आश्रम में फल वितरण करने के लिये जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त सह-संयोजक मुहम्मद असरार (जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवं श्रीमति कमलेश, गाइड कैप्टेन, मधुरीमा रस्तोगी प्रेम पाल सिंह, एवम जीशान, वाहन द्वारा कछला आश्रम पहुंचे। आश्रम पहुंचकर नगर पंचायत कछला के नगर अध्यक्ष जगदीश सिंह चौहान, नीरज आदि को आश्रम में बुला कर उनकी उपस्थिति में फल वितरण किये। आश्रम वासी फल पाकर प्रसन्न दिखाई दिये उन्होंने भारत माता की जय, जय स्काउट/गाइड के नारे लगा कर संस्थान का धन्यवाद अर्पित किया ।

error: Content is protected !!