3:07 am Monday , 26 May 2025
BREAKING NEWS

युवक की डेंगू से मौत

दातागंज-दातागंज नगर के मोहल्ला कासपुर रोड के युवक की डेंगू से मौत।
दातागंज-दातागंज कोतवाली के मोहल्ला कासंपुर रोडके रहने वाले मनोज मिश्रा उम्र32 वर्ष पुत्र रामनिवास मिश्रा के बीते कल से बुखार आया उसने सोचा की मौसम के हिसाब से साधारण बुखार है। मनोज मिश्रा ने जब बुखार की दवा ली एवं जांच कराई तो डेंगू के लक्षण रिपोर्ट में आए आज जैसे ही डेंगू के लक्षणों को पता चला परिजन उसको लेकर बरेली उपचार को ले जा रहे थे। रास्ते में ही मनोज मिश्रा की मौत हो गई मृतक मनोज मिश्रा के दो बेटी एवं एक बेटा है सभी छोटे हैं मनोज मिश्रा खाद का कारोबार करते थे अचानक कोई मौत से परिवार में कोहराम मच गया है एवं परिवार बिखर गया याद रहे दातागंज नगर सहित देहात में इन दोनों भारी मात्रा में बुखार एवं डेंगू के मरीज घर-घर में देखे जा रहे हैं प्रशासन इस और कोई सूद नहीं ले रहा है अगर प्रशासन ने सुध नहीं ली तो सिकरी जानलेवा पुकारते और भी मौतें हो सकती हैं। अचानक हुई मौत से जहां परिवरीजन गहरे सदमे में है वहीं जानलेवा बुखार से कस्बे में हुई मनोज मिश्रा की मौत से दहशत का माहौल है। मृतक के परिजनों को साधना देने भाजपा नेता डॉक्टर शैलेश पाठक व्यापारी नेता अनूप गुप्ता सहित सभी दलों के लोग उनके घर पर पहुंचकर परिजनों को सातना दे रहे हैं मनोज की पत्नी करो रो रो कर बुरा हाल।

error: Content is protected !!