वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया सैनिक सम्मेलन,
।
सैनिक सम्मेलन के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं द्वारा राजपत्रित अधिकारी, जेल अधीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी, एआरटीओ, अभियोजन अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी, प्रभारी जीआरपी और थाना प्रभारियों/शाखा प्रभारियो के साथ की गई मासिक अपराध समीक्षा बैठक ।
1. अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों को दिए गए सख्त निर्देश।
2. आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समयबद्ध जांच व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश ।
3. सुरक्षा/कानून व्यवस्था के दृष्टिगत प्रत्येक छोटी से छोटी घटनाओं पर गम्भीरता से कार्यवाही के दिए निर्देश ।
4. आगामी त्यौहार नवरात्रि, दशहरा, दीपावली को दृष्टिगत रखते हुए समस्त अधिकारियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने हेतु दिए निर्देश।
5. लुटेरे, चोर व गम्भीर अपराध के पेशेवर अपराधियों की सतत निगरानी व उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों को दिये गये निर्देश ।
6. लम्बित विवेचनाओं, प्रार्थना पत्रों की समयबद्ध जांच व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश ।
7. महिला व बच्चों से जुड़ी शिकायतों पर अत्यंत गंभीरता बरतने व सम्बंधित अपहृता की सकुशल बरामदगी के लिए दिए गए कड़े निर्देश ।
8. मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले, अवैध शस्त्रों का निर्माण व संग्रहण करने वाले, टॉप-10, ईनामिया व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिए गए निर्देश।
9. यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही व आमजन से सद्भाव के दिए सख्त निर्देश ।
10. सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित ।
विवरण- आज दिनांक 30.09.2023 को पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं द्वारा सैनिक सम्मेलन किया गया । इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा समस्त थानों के बीट आरक्षियों से अपने-अपने बीट की जानकारी तथा आगामी त्यौहार नवरात्रि, दशहरा, दीपावली आदि के बारे में जानकारी ली गयी। तथा महिला आरक्षियों से मिशन शक्ति / महिला हेल्प डेस्क आदि के बारे में जानकारी ली गयी।