6:57 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

कंपोजिट स्कूल मामूरगंज की छात्रा अनामिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बदायूं में जनपद स्तरीय श्रुतलेख व स्पेल बी की प्रतियोगिता हुई जिसमें समस्त विकास क्षेत्रों के बच्चों ने उक्त प्रतियोगिता में भाग लिया, डाइट, बदायूं में हुई इस प्रतियोगिता में कंपोजिट स्कूल मामूरगंज विकास क्षेत्र कादरचौक की कक्षा 5 की छात्रा अनामिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा इसी विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र रोहित ने द्वितीय स्थान हासिल कर विद्यालय तथा अपने ब्लॉक कादरचौक का नाम रोशन किया। दोनों बच्चों को डाइट, बदायूं के वरिष्ठ प्रवक्ता अज़ीमा खातून व सरवर अली के द्वारा सम्मानित किया गया।विद्यालय इंचार्ज ज़ाकिर अली खान ने कहा कि इन दोनों बच्चों की तैयारी कराने वाले अध्यापक गण में डा० स्मृति परमार, अर्जुन सिंह व वंदना शर्मा बधाई के पात्र हैं, यह सब इन्हीं के परिश्रम का परिणाम है।

error: Content is protected !!