4:32 pm Friday , 23 May 2025
BREAKING NEWS

दिव्यांगजनों यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनाने के कार्यो में लाएं तेजी

बदायूँः 29 सितम्बर। कलेक्ट्रेट स्थित सभागार अटल बिहारी वाजपेयी में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में दिव्यांगजनों को यू0डी0आई0डी0 कार्ड निर्गत किये जाने में तेजी लाए जाने के संबंध में बैठक आहुत की गई। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यू0डी0आई0डी0 कार्ड निर्गत किए जाने के कार्य में तेजी लाए जाने और अक्टूबर माह तक शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने बताया कि जनपद में कुल 38523 दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत हुए हैं जिसमें इसके सापेक्ष 35669 यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनाए जाने के हेतु पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसके सापेक्ष 23801 यू0डी0आई0डी0 कार्ड निर्गत किए गए हैं।

उन्होनें बताया कि निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0लखनऊ द्वारा जनपद को जुलाई से अक्टूबर 2023 तक 2959 यू0डी0आई0डी0कार्ड निर्गत किये जाने हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके सापेक्ष मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय बदायूॅ द्वारा माह जुलाई में 609 व अगस्त में 504 यू0डी0आई0डी0कार्ड बनाए गए।

उन्होनें बताया कि अवशेष 1846 यू0डी0आई0डी0कार्ड बनाए जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यू0डी0आई0डी0कार्ड निर्गत किए जाने के कार्य में तेजी लाए जाने और अक्टूबर माह तक शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किए जाने के संबंध में निर्देश प्रदान किए हैं

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रदीप कुमार वार्ष्णेय सहित अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।