बिल्सी में युवक की डेंगू और मासूम ने बुखार ने तोड़ा दम
क्षेत्र में लगातार बढ़ती जा रही संक्रामक रोगों की रफ्तार
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बांस बरौलिया और नैथुआ के बाद अब नगर में भी डेंगू बुखार का प्रकोप काफी बढ़ता जा रहा है। जिसकी चपेट में आकर बीती मंगलवार की रात एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं क्षेत्र के गांव नाई पिंडरी में एक तीन वर्ष के मासूम ने बुखार के चलते मौत हो गई। दोनों की मौत केबाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है। बीमारियों पर काबू नहीं होने से क्षेत्र के लोगों में दहशत बनी है। बड़ी संख्या में लोग सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का उचित ढंग से लाभ नहीं मिलने के कारण सहसवान, बिसौली, उझानी, बदायूं और बरेली आदि नगरों में स्थित निजी चिकित्सकों के यहां अपना इलाज करा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला संख्या दो कोटरा निवासी सुनील कुमार कोहली (27) पुत्र नत्थूलाल को दो दिन पहले तेज बुखार आया था। जिसके बाद परिवार के लोगों ने पहले नगर के निजी चिकित्सकों के यहां उसका इलाज कराया। उसके बाद जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज कराया। जहां जांच के दौरान उसे डेंगू से संक्रमित बताया। बीती रात करीब दो बजे उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जैसे ही उसका शव घर पंहुचा तो परिवार में कोहराम मच गया। बताते है कि मृतक नगर के अटल चौक पर स्थित एक किराने की दुकान पर काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। वहीं क्षेत्र के गांव नाई पिंडारी निवासी भूपत सिंह का तीन वर्षीय पुत्र शिवम कुमार पिछले कई दिनोें से बुखार से पीड़ित चल रहा था। जिसने बीती शाम इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताते है बताते है कि क्षेत्र के सभी निजी चिकित्सकों के यहां बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी देखी जा रही है। मगर स्वास्थ्य विभाग क्षेत्र में फैले संक्रामक रोगों को अभी तक गंभीरता से नहीं ले रहा है। यही कारण है कि संक्रामक रोगों की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है।