5:43 pm Friday , 23 May 2025
BREAKING NEWS

भक्तों ने किया बाबा महाकाल का अदभुत श्रृंगार,उमड़ी भीड़

भक्तों ने किया बाबा महाकाल का अदभुत श्रृंगार,उमड़ी भीड़

बिल्सी नगर के कुटी मंदिर में गत सोमवार की रात को बाबा महाकाल का अदभुत श्रृंगार किया गया। बाबा के दर्शन के लिए यहां भक्तों का तांता लगा रहा। यहां महिलाओं ने भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया। भक्तों ने बताया कि बाबा का श्रृंगार प्रत्येक सोमवार बदल-बदल स्वरुप कर किया जाता है। बाद में यहां बाबा की आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस बार श्रृंगार सेवा का सौभाग्य जितेंद्र वार्ष्णेय को प्राप्त हुआ। इसमें मुन्ना बाबू वार्ष्णेय, तपन वार्ष्णेय, कुलदीप वार्ष्णेय, उमेश वार्ष्णेय, सुमित वार्ष्णेय, सौरभ, अर्चित, केशव वाष्र्णेय आदि भक्तों का विशेष सहयोग रहा।