12:02 am Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

पार्वती आर्य कन्या संस्कृत इंटर कॉलेज एव वनस्थली इण्टर कॉलेज में प्रतियोगिता का आयोजन

भारत विकास परिषद द्वारा चलाई जा रही “भारत को जानो” सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के क्रम में आज पार्वती आर्य कन्या संस्कृत इंटर कॉलेज, बदायूं एवम वनस्थली इण्टर कॉलेज, उझानी रोड, बदायूं में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान दोनों कॉलेज के प्रिंसिपल ने भारत विकास परिषद का आभार व्यक्त किया ।सहभागिता करने वाले छात्र-छात्राओं एवम कॉलेज के अध्यपकगण ने भी आज की इस प्रतियोगिता पर खुशी जाहिर की ।
परिषद के सचिव अजय कुमार सक्सेना ने दोनों कॉलेज के प्रिंसिपल को अवगत कराया कि भारत विकास परिषद द्वारा दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को ब्लूमिंगडेल स्कूल में समूह गान की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है उसमें अपने विद्यालय के बच्चों को सहभागिता करने का कष्ट करें। इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके विद्यालय से एक टीम समूह गान प्रतियोगिता में भी भेजी जाएगी ।
भारत विकास परिषद की ओर से आज के इस कार्यक्रम में श्री वीरेश कुमार वार्ष्णेय, अजय कुमार सक्सेना, रामौतार मिश्रा, हरि कृष्ण वर्मा, आर के उपाध्याय, डी के गुप्ता आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे ।भारत को जानो प्रतियोगिता कल दिनांक 27 सितंबर 2023 को चंद्रिका इण्टर कॉलेज, उझानी रोड, बदायूं एवम मिशन इंग्लिश स्कूल, बदायूं में संपन्न होगी ।