आसफपुर
#स्वच्छता दिवस के रूप में मनाई गई दीन दयाल उपाध्याय की जयंती
जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जयंती महोत्सव स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाई गई। मण्डल आसफपुर के शक्तिकेन्द्र संग्रामपुर में पंचायत कार्यालय पर भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी योगेश शर्मा इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने ग्राम प्रधान एहसान नवी तथा पंचायत सचिव कपिल गौतम के साथ उपस्थित लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक रहने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेश शर्मा के अलावा एडीओ पंचायत आसफपुर, पंचायत सचिव कपिल गौतम, ग्राम प्रधान संग्रामपुर एहसान नवी, प्रधान करलावाला सलीम खान और बूथ कमेटी के लोग मौजूद रहे।
राघवेंद्र शर्मा